सहतवार(बलिया)। शनिवार को त्रिकालपुर ग्राम सभा के सामने रेलवे ट्रैक के पास गढ्ढे में एक लगभग 23 वर्षीय युवक का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान रेवती थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी रामबाबू यादव के रुप में की गई है. युवक के शव के बगल में ही बैग भी पड़ा था. बैग में टूटी हुई मोबाइल और कुछ कागज भी मिले. 6 दिसम्बर के डेट का नैहट्टी से सुरेमनपुर का टिकट पाया गया. युवक इधर कैसे आया चर्चा का विषय बना हुआ है. शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. खेत की रखवाली कर रहे लोगों ने ट्रैक के नीचे झाड़ी में युवक का शव पड़ा देखा तो सूचना सहतवार पुलिस को दी. सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है.
The post त्रिकालपुर के पास रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में युवक का शव मिलने से सनसनी appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Elw5iC
via IFTTT
Social Plugin