रात्रि चौपाल व गांव-गांव पांव-पांव पद यात्रा: बैरिया में पहुंचे भाजपा युवा नेता आशीष मिश्रा मोनू

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में भाजपा द्वारा चल रही “गांव-गांव पांव-पांव पद यात्रा व रात्रि चौपाल” रमिया बेहड़ मंडल के ग्राम पंचायत बैरिया में पहुंचे भाजपा युवा नेता आशीष मिश्रा मोनू घर घर जाकर पत्रक दिये और सरकार की विभिन्न प्रकार की जानकारी लिए और रात्रि चौपाल में लोगों को सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लोगों की समस्याओं को सुना। जिसमें कुछ शिकायतें पुलिस व राजस्व विभाग की आई तो मौजूद पढ़ुआ चौकी प्रभारी व क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित कर समाधान हेतु कहा, कुछ का निष्तारण चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने मौके पर ही किया।

इस मौके पर निघासन मंडल अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह सेंगर, वीरेन्द्र मिश्रा, रतीराम लोधी, प्रज्ञा नन्द श्रीवास्तव, रमिया बेहड़ मंडल अध्यक्ष शिव भगवान सिंह, मंडल महामंत्री महेश गुप्ता व सर्वेश सिंह लखपति पांडेय, टोली नायक, श्याम किशोर शुक्ला, पंकज महन्त, राजू मिश्रा, शिव कुमार, जीतेन्द्र राम प्रताप मौर्या आदि तमाम लोग मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2rrthb4