वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

दरअसल मितौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मदारीपुर में टीकाकरण अभियान चल रहा था, जहां खसरा-रूबेला इंजेक्शन बच्चों के लगाए जा रहे थे कि अचानक बच्चों ने सिर दर्द की शिकायत की और एक के बाद एक एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। मौके पर मौजूद टीकाकरण की टीम भी घबरा गई और आनन फानन में स्वास्थ्य अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई, इसी दौरान बच्चों के परिजन भी बड़ी संख्या में स्कूल आ पहुंचे। परिजनों का कहना है कि टीका लगने के बाद उनके बच्चों की तबीयत बिगड़ी है, वहीं मौके पर पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि बच्चों की तबीयत ठीक है, बच्चे घबरा गए हैं, पूरे मामले पर वह नजर बनाए हुए हैं।
from New India Times https://ift.tt/2BWU05e
Social Plugin