सस्ते इन्टरनेट के कारण भारत में 75% बढ़ी पॉर्न व्यूअरशिप




कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने नेटवर्क पर पोर्न साइट्स पर रोक लगा दी है। इनमें रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।जियो की एंट्री के बाद डाटा इतना सस्ता हो गया है कि अब हर कोई अपने मोबाइल पर बिना किसी टेंशन के वीडियो देखता है।

भारत में 1जीबी डाट की कीमत 5 रुपये से भी कम है। इसलिए अब लोग अपने मोबाइल और दूसरे डिवाइस में जमकर डाटा का कंज्मपशन कर रहा है।वीडियो मार्केटिंग एनालिटिक फर्म Vidooly के सीईओ और को-फाउंडर Subrat Kar के मुताबिक 2016 से 2017 के बीच भारत में ऑनलाइन पॉर्न व्यूअरशिप में 75% का इजाफा हुआ है। इसके अलावा अब लोग पॉर्न साइट पर 60% अधिक टाइम खर्च कर रहे हैं। इसके अलावा एक जो बात सामने आई है उसमें पता चला है कि 80% एडल्ट कंटेंट शॉर्ट फॉर्म में देखा जाता है।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Umo5m9
via IFTTT