2 साल में Nokia ने बेचे 7 करोड़ स्मार्टफोन



HMD ग्लोबल ने पिछले दो साल में Nokia के  7 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं। आपको बता दें कि पिछले शनिवार को ही HMD ग्लोबल को दो साल हुए हैं। नोकिया ने दो साल में 7 करोड़ फोन बेचे हैं। इनमें फीचर फोन भी शामिल हैं। इनमें से 5.6 करोड़ स्मार्टफोन 35 साल की उम्र के लोगों को बेचे हैं।

HMD ग्लोबल ने दावा किया है कि Nokia के सस्ते फोन ही कंपनी की इनकम के मुख्य स्त्रोत हैं।  HMD ग्लोबल का कहना है कि उसका Nokia 6.1 स्मार्टफोन ्भी सबसे बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है। यह ग्लोबल सेल में सबसे बेस्ट सेलिंग है।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2zODNh2
via IFTTT