1799 रुपए में मिल रहा है यह बेहतरीन 4G समार्टफोन



iVOOMi ने अपना नया स्मार्टफोन iVOOMi iPro को लांच कर दिया है . इस फोन में 4.9 5 इंच का एफडब्लूवीजीए + 18: 9 के रेशौ के साथ पूर्ण दृश्य डिस्प्ले है स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर है स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरो 8.1 आधारित स्मार्ट मी ओएस 3.0 पर चलता है.

---advertisment----
पायें 400रु का Paytm बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

iVOOMi iPro में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है फाथोग्राफी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी और मुलायम फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है स्मार्टफोन फेस अनलॉक तकनीक दी है कनेक्टिविटी के लिए, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, 3 जी और 4 जी जैसी विशेषताएं हैं हैंडसेट में निकटता सेंसर और गुरुत्वाकर्षण सेंसर भी हैं। iVOOMi iPro में 2000mAh बैटरी है। जियो ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीद पर 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा कैशबैक पाने के लिए, ग्राहकों को 198 रुपये या 292 प्रीपेड प्रीपेड रिचार्ज करना होगा


इसे भी पढ़ें :-

3000 रुपए के भीतर मिलने वाले बढ़िया 4G स्मार्टफोन



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2E7LcvW
via IFTTT