नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
दीपावली कि रात पटाखे फोड़ने से हुए विवाद की घटनाओं ने सामाजिक सदभाव बिगाड़ने में अहम भुमीका निभायी है। क्षेत्र के पहूर कोतवाली में इसी तरह का एक मामला दर्ज किया गया है। राजु वामन कलाल की तहरीर पर शेख राजीज शेख अजीज, अय्यूब कुरेशी समेत अन्य 15 अंजान अभियुक्तों के खिलाफ IPC 143 , 147 , 148 , 149 , 452 , 337 , 324 , 323 , 504 , 506 तहत फ़ौजदारी मुकदमा कलमबद्ध की गयी है।
सूत्रों के मुताबीक इस मामले में दो गुटों में पनपे विवाद के दौरान जमकर पथराव की भी खबरें चर्चा में हैं। मौके पर पहुंची जामनेर तथा पहूर पुलिस ने दबंगों को कबू में किया। वहीं दूसरी वारदात जामनेर की है जिसमें देर रात साढे 11 बजे किसी मामुली बात को लेकर कुछ युवकों में बीच सड़क झगडा हो गया। जिसके बाद स्वाभाविक रुप से झगडे का दायरा बढता गया और सैकडों कि तादात में उपद्रवियों का हूजुम सडकों पर देखा गया, तब भी वक्त कि नजाकत को समझते हुए स्थानीय पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर मुश्तैदी से पूरे शहर में गश्त की तब जाकर स्थिती सामान्य हो स्की। बहरहाल आए दिन किसी भी बात को लेकर जामनेर में बिगाडे जा रहे सार्वजनिक माहौल से बुद्धिजिवीयो समेत जानकारों मे गहरी चिंता व्यक्त कि जा रही है। अभी तो आम लोगों में यह मांग की जाने लगी है कि तमाम कथित उपद्रवियों के खिलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाईयां की जानी चाहिए।
from New India Times https://ift.tt/2FdkcMD

Social Plugin