मकसूद अली, ब्यूरो चीफ यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
यवतमाल जिले में चोरी, डकैती करने वाले गिरोह को स्थानीय अपराध शाखा ने धर दबोचा है। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने 2 डकैती, 27 घर में सेंध लगाने का अपना गुनाह पुलिस पूछताछ में कबूल किया या है।
चाकू और पिस्तौल का डर दिखाकर आरोपी प्रकाश चव्हाण और उसके दो बेटे आकाश और अविनाश चव्हाण, अनिल काले और विकास आदि लूटमार की घटना को अंजाम देते थे। पोफाली-पुसद मार्ग पर 2 घंटों में चार वाहन धारकों को लूटने के पश्चात पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य अनिल काले को गिरफ्तार किया था, तत्पश्चात पकड़े गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर अन्य आरोपियों की जानकारी मिली। इन आरोपियों ने उमरखेड, पुसद, महागांव व यवतमाल परिसर में 27 स्थानों पर सेंध लगाने के साथ पोफाली पुलिस थाने के हद में डकैती करने की बात स्पष्ट हुई है। आरोपियों ने लूटमारी की राशि खर्च कर देने से उनके पास से पुलिस ने 17 लाख रुपए मूल्य के सोने, चांदी के आभूषण, देशीकट्टा, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल आदि कुल मिलाकर 19 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, अप्पर पुलिस अधीक्षक अमरसिंह जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मुकूंद कुलकर्णी, सहायक पुलिस निरीक्षक सूरज बंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष मनवर, नीलेश शेलके, साहबराव राठोड, ओमप्रकाश यादव, गोपाल वास्टर, मुन्ना आडे, विशाल भगत, हरीश राऊत, मोहम्मत ताज मोहम्मद जुनेद, चालक सतीश गजभिए, सुरेंद्र वाकोडे ने अंजाम दिया है।
from New India Times https://ift.tt/2yYXnHd

Social Plugin