पुराने समय में की हुईं गलतियों को दुहराने का कोइ लाभ नहीं, VIDEO फिल्म देख कर खुद तय कर लीजिए

जयपुर। मशहूर लेखिका विना शर्मा की पुस्तक फ्रेगरेंस ऑफ वरच्यू की कहानी नो एकल्वय पर आधारित शॉर्ट फिल्म स्टेप ऑन काइंड़ फिल्म्स की पेशकश है. कुल तेरह मिनट इक्कतीस सेकेंड़ की यह फिल्म यह बताने की कोशिश करती है कि पुराने समय में की हुई गलतियों को दुहराने का कोइ लाभ नहीं.

इस फिल्म के निर्देशक संजय के सिंह हैं .युवा वर्ग मे सकारात्म सोच और त्याग को दर्शाने मे निर्देशक कामयाब दिखता है .इस लघु फिल्म के निर्माता जयपुर के व्यवसायी पवन लाहोटी हैं.पवन लाहोटी का कहना ह कि अब जब कि डिजिटल प्लेटफार्म पर दर्शक रूचि ले रहें हैं, तब इस पर बढिया काम करने की जरूरत है और इस दिशा मे हमने काम करना शुरू कर दिया है.इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग जयपुर मे हुई है .इसमें अहान वर्मा, वर्षा, ए.एन लक्सर, प्रकाश दायमा, अपर्ना वाजपेयी तथा जीतू ने अभिनय किया है .

The post पुराने समय में की हुईं गलतियों को दुहराने का कोइ लाभ नहीं, VIDEO फिल्म देख कर खुद तय कर लीजिए appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2RI7WWO
via IFTTT