भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस सरकार आने पर राज्य के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों और गांवों में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू और एएनएम कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। कांगे्रस इस मुद्दे को अपने संकल्प पत्र में भी शामिल करेगी। कमलनाथ ने कहा कि यह सरकार हमेशा से कर्मचारी विरोधी रही है। यही कारण है कि आज विभिन्न शासकीय विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार राजधानी की सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांगों का निराकरण करना तो दूर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है। पुलिस उनके साथ अभद्रता कर उनका अपमान करती है, लेकिन कर्मचारियों को मजबूरी में सब सहन करना पड़ता है। चाहे शिक्षक हों, कर्मचारी हों, अतिथि विद्वान हों, आशा-ऊषा कार्यकर्ता हों, विद्यार्थी हों, संविदाकर्मी हों, डाॅक्टर-वकील हों, किसान हों, सभी के साथ शिवराजसिंह ने छल किया है। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा देने वाले एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों की मांगों को हल करने के लिये गठित समितियों की सिफारिशें कर्मचारियों के पक्ष में आने के बावजूद इनकी वेतन विसंगतियों का निराकरण नहीं किया गया।
शिवराजसिंह बतायें कि जब समितियों की सिफारिशें नहीं मानना थीं तो इनका गठन ही क्यों किया गया। जाहिर है कर्मचारियों को बहलाने के लिये इन समितियों का गठन किया गया था।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2y6djqC
Social Plugin