आचार संहिता का असर लो-फ्लोर बसों में सफर करने वालों पर | MP NEWS

भोपाल। आदर्श आचार संहिता का असर लो-फ्लाेर बसों में सफर करने के लिए बनाए जाने वाले महापौर पास पर भी पड़ेगा। दरअसल, भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) आचार संहिता के दौरान बनाए जाने वाले महापौर पास पर सब्सिडी नहीं देगा।   

अभी इन पास पर अलग-अलग कैटेगरी में 50 प्रतिशत अौर उससे अधिक सब्सिडी देता। ऐसे में 800 रुपए का मासिक महापौर पास स्टूडेंट को 300 और बीपीएल कार्ड धारकों, महिलाओं, सीनियर सिटीजन समेत सरकारी कर्मचारियों को 400 रुपए में दिया जाता है। 

आचार संहिता के दौरान बनने वाले पास पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। हालांकि, पहले से जारी किए जा चुके पास पर यह सब्सिडी मिलती रहेगी। आचार संहिता के बाद इस दौरान बने पास भी सब्सिडी मिलने लगेगी। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2PmiWHC