जबलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत में कमलनाथ की छिंदवाड़ा कांग्रेस की ओर से तैयार किया गया स्वागत मंच अचानक भरभराकर गिर गया। बताया जा रहा है कि मंच पर उसकी क्षमता से कहीं ज्यादा नेता चढ़ गए थे। यह हादसा राहुल गांधी के पहुंचने से पहले हुआ। नेताओं ने फटाफट खुद को संभाला और स्वागत की तैयारियों में लग गए।
कांग्रेसियों ने जगह-जगह एक सैकड़ा से ज्यादा मंच तैयार किये थे। रामपुर चौक पर छिंदवाड़ा से आये कार्यकर्ताओं ने एक मंच तैयार किया था। जहां वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने वाले थे लेकिन अचानक मंच पर सौ से अधिक कार्यकर्ता इकट्ठे हो गये जिससे वह भरभरा कर गिर गया।
मंच की उतनी क्षमता नहीं थी कि वह इतने लोगों को वजन संभाल सके। जिस समय मंच गिरा उस समय मंच पर कांग्रेस के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना मौजूद थे। मंच के गिरते ही कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Po3lHu

Social Plugin