Jio ने Airtel को इस मामले में किया पीछे


Jio ने एक और उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने एजीआर के मामले में Airtel को पीछे कर दिया है। जून में खत्म हुए क्वार्टर के आंकड़ों में Jio अब Airtel को पीछे करते हुए दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। यह डाटा ट्राई ने दिया है।

इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अनुसार, जून महीने में मुकेश अंबानी की Jio ने 7125 करोड़ का एजीआर था। इसमें 14.6% बढ़ोतरी है। वहीं, एयरटेल का एजीआर 5.1% गिरकर 6723 करोड़ हो गया है। जियो ने वोडाफोन और आइडिया को जनवरी मार्च में पीछे छोड़ दिया था। लेकिन दोनों कंपनियों का अगस्त के अंत में विलय हो गया और यह कंपनी वोडाफोन आइडिया बन गई।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2PmcdxE
via IFTTT