iPhone X जैसा लुक वाला स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र 6,999 रु में


आज हम जिस फोन के बारे में हम बताने वाले हैं उस फोन की कीमत केवल 6999रु हैं। यानी इस खूबसूरत फोन में आप आईफोन एक्स की तरह नोच डिस्पले का मजा ले पाएंगे। दरअसल इस फोन का नाम ओप्पो रियल मी C1 है.

इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

इस फोन में 6.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है यहां 2gb रैम और 16gb इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. ओप्पो रियल मी C1 में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन को आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी और बैकग्राउंड ब्लर फोटोग्राफी में भी इस्तेमाल कर पाएंगे. यहां क्वालकॉम का चिपसेट स्नैपड्रेगन 450 इस्तेमाल किया गया है. जो इस कीमत में मिलना मुश्किल होगा.ओप्पो रियल मी C1 में एक अच्छी स्क्रीन है. इसके अलावा 6.2 इंच का बड़ी नोच डिस्पले दिया गया है यहां एक लंबी बैटरी मिल जाएगी.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Nu9m3G
via IFTTT