शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए व लेखाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ झांसी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल ज़िलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में बीएसए व लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचा। शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के निराकरण कराए जाने के लिए अधिकारी से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं बनाने, अभिलेखों के सत्यापन के लिए ब्लॉकवार तिथियां घोषित कर कैम्प लगवाने के लिए बीईओ को आदेशित करने की मांग की। अन्तर्जनपदीय शिक्षकों के अवशेष देयक का भुगतान कराने, सिटीजन चार्टर लागू करने, अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालयों में मानकानुरूप शिक्षक नियुक्त करने की मांग की। 2015-16, 2016-17, 2017-18 के अवशेष बोनस, महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतन आयोग के अन्तर देयक के 50 प्रतिशत का भुगतान करने पर वार्ता की। 2017-18 में कुल टैक्स टीडीएस काटा गया था। यह 26 एएस में प्रदर्शित नहीं हो रहा है। इसके निराकरण व जीपीएफ पासबुक उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा ने शिकायतों के निराकरण व इनकम टैक्स को जनवरी माह में काटकर समय से कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान रानी शर्मा, नोमान, मृत्युंजय सिंह, छाया निरञ्जन, मृत्युंजय चतुर्वेदी, शिवकुमार पाराशर, रविन्द्र प्रकाश वर्मा, पंकज तिवारी, छवि वर्मा, अब्दुल रफ़ीक़, कुलदीप त्रिपाठी, अमित पाण्डेय, अमित स्वर्णकार, आनन्द मोहन मिश्रा, पुष्पेन्द्र तिवारी, वासिफ उमर खान आदि उपस्थित रहे।



from New India Times https://ift.tt/2EfdeGA