
नाखूनों को तैयार करें बिना तैयारी के नेल पेंट लगाने से वे जल्दी निकल सकते हैं. आपको नेल पॉलिश लगाने के लिए साफ-सुथरा बेस बनाने की जरूरत होगी. नाखूनों को आकार दें और बफ करें. पुराने नेल पेंट को अच्छी तरह साफ कर हटाएं. नाखूनों को सूखा रखें ध्यान रखें कि बेस कोट लगाने से पहले आपके नाखून पूरी तरह से सूखे हों. यदि आपके नाखूनों पर नमी होगी तो नेल पेंट पपड़ीदार बन जाएगा. इसके अलावा नेल पेंट सूखने के बाद सिकुड़ सकते हैं, जिससे वे जल्दी उखड़ने लगेंगे.
गाढ़े के बजाय पतली परत लगाएं ढेर सारी पतली परतें लगाने से न केवल नेल पेंट जल्दी सूखते हैं, बल्कि वे नाखूनों पर लंबे समय तक टिके भी रहेंगे. गाढ़ी परत बहुत देर में सूखती है और जल्दी ही पपड़ीदार भी बन जाती है. बेस कोट लगाएं बेस कोट नेल पॉलिश लगाने के लिए एकसमान सतह देता है और नेल बेड्स को दागदार होने से भी बचाता है. नाखूनों को स्वाभाविक रूप से सूखने दें ब्लो ड्रायर से नाखूनों को सुखाने के बजाय उन्हें नैसर्गिक रूप से सूखने दें. यदि आप बहुत जल्दी में हैं तो बर्फ के पानी में नाखूनों को डुबोएं या फिर हेयर ड्रायर में कोल्ड मोड सेट कर सुखाएं.
from News85.in https://ift.tt/2RxheF6
Social Plugin