विद्युत संविदाकर्मियों का चार माह से वेतन बकाया, कैसे चले परिवार

सौंपा उप खण्ड अधिकारी को पत्रक, दी कार्य बहिस्कार की चेतावनी

सिकन्दरपुर (बलिया)। विद्युत विभाग के 33/11 केवीए उपखंड सिकन्दरपुर में कार्यरत संविदाकर्मियों ने गुरुवार की दोपहर उप खण्ड अधिकारी वीरेन्द्र यादव को एक प्रार्थना पत्र सौपते हुये पिछले चार माह का भुगतान तत्काल कराने का मांग किया. संविदाकर्मियों ने बताया कि मार्च 2018 से अभी तक सिर्फ़ दो महीने का ही भुगतान संबंधित एजेंसी के माध्यम से मिला है. जिसके चलते हमे अपना परिवार पालन पोषण मुश्किल हो रहा है.
प्रार्थना पत्र के माध्यम से संविदाकर्मियों ने विभाग को आगा़ह करते हुए कहा है कि अगर 6 अक्टूबर तक सभी बकाया राशि का भुगतान विभाग द्वारा नही कराया गया, तो 7 अक्टूबर 2018 से सभी संविदाकर्मी मिलकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार करेंगे.
इस अवसर पर उमेश यादव, रमाशंकर, जितेंद्र यादव, योगेश कुमार, संतोष कुमार वर्मा, हरिशंकर वर्मा, श्रीनिवास यादव, मनीष यादव समेत सभी संविदाकर्मी कर्मचारी उपस्थित रहे.

The post विद्युत संविदाकर्मियों का चार माह से वेतन बकाया, कैसे चले परिवार appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2OJOs5g
via IFTTT