
एलर्जी के सामान्य लक्षण: एलर्जी से बचाव के लिए पहले यह जानना जरूरी है कि यह हमारे शरीर के किन हिस्सों को प्रभावित करती है और इसके लक्षणों की पहचान कैसे की जाए। आइए जानते हैं कि यह समस्या हमारे शरीर को किस तरह प्रभावित करती है।
कंजंक्टिवाइटिस: यह आंखों की एलर्जी का एक प्रकार है। यह समस्या धूल, धुएं, कॉन्टैक्ट लेंस और सौंदर्य प्रसाधनों के इस्तेमाल से हो सकती है। इससे आंखों में लाली, पानी आना, जलन और खुजली जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। बदलते मौसम में भी यह समस्या देखने को मिलती है।
स्किन एलर्जी: त्वचा की यह एलर्जी काफी कॉमन है। बारिश के मौसम में इसकी आशंका बढ जाती है। त्वचा पर लाल रंग के रैशेज, खुजली, चकत्ते और दाने निकलना इसके प्रमुख लक्षण हैं।
फूड एलर्जी: कुछ लोगों को खाने-पीने की चीजों जैसे दूध, अंडा, सी-फूड, जंक फूड, चॉकलेट, मशरूम आदि से एलर्जी होती है। ऐसे में बाहर के खाने से परहेज करना जरूरी है।
बॉडी एलर्जी: कुछ लोगों को पूरे शरीर में एलर्जी हो जाती है। इसके अलग-अलग लक्षण देखने को मिलते हैं। जैसे पेट में दर्द, उल्टी आना, त्वचा पर रैशेज आदि। ऐसे में पीडित व्यक्ति को अपने मन से कोई दवा न दें और तत्काल हॉस्पिटल ले जाएं।
दवाओं से एलर्जी: कुछ लोगों को खास तरह की दवाओं से एलर्जी होती है। ऐसे में बिना डॉक्टर से पूछे कोई दवा न लें। अगर किसी दवा का रिएक्शन हो रहा हो तो तुरंत हॉस्पिटल जाएं और डॉक्टर से संपर्क करें।
घर पर अपनाएं ये उपचार….
- घर के आसपास गंदगी न होने दें।
- सुबह के वक्त खिडकियां खोल दें, ताकि घर में ताजा हवा का प्रवेश हो सके।
- जिन खाद्य पदार्थों से एलर्जी है, उनसे हमेशा दूर रहें। एकदम गर्म से ठंडे और ठंडे से गर्म वातावरण में न जाएं।
- टू-व्हीलर चलाते समय मुंह और नाक पर रूमाल बांधें, आंखों पर धूप का चश्मा लगाएं।
- हर दूसरे दिन चादरें बदलें और कुछ दिनों के अंतराल पर मैट्रेसेज को धूप में सुखाएं ।
- यदि पालतू जानवरों से एलर्जी है तो उन्हें घर में न रखें।
- जिन पौधों के पराग-कणों से एलर्जी है, उनसे भी दूर रहें।
- धूल-मिट्टी से बचें। यदि ऐसे प्रदूषित वातावरण में काम करना जरूरी हो तो फेस मास्क पहनना न भूलें।
from News85.in https://ift.tt/2NtP8Hy
Social Plugin