बांसडीह(बलिया)। जजर्र हो चुके और प्रत्येक दिन टूट रहे तारों से निजात की मांग को लेकर बड़ी बाजार के कारोबारियों ने सोमवार को सुबह 10 बजे से बाजार जाने वाली सड़क पर बैठकर धरना दिया. बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आन्दोलनकारियों का कहना था कि जर्जर तारों के चलते हम सभी हमेशा खतरे के जद में रहते हैं. कई बार विभाग को अवगत कराया गया लेकिन विभाग उदासीन बना हुआ है. जिनको लेकर आज भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व बिजली उपभोक्ता धरने पर बैठे. धरना स्थल पर तहसीलदार बांसडीह और प्रभारी निरीक्षक सजंय त्रिपाठी पहुँचकर धरना दे रहे लोगो से उनकी समस्या को जाना और इसे जायज बताते हुये तत्काल करवाई किये जाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मनोज साहू अमरनाथ पांडेय,मुनजी कुमार,राजकुमार गुप्ता,कादिर शाह, राहुल गुप्ता, अमित यादव,राजेश प्रजापति, शत्रुघ्न वर्मा, हरेकृष्ण वर्मा, मनोज चौरसिया, सूर्या सिंह, मनीष जयसवाल, गोलु गुप्ता,विजय गुप्ता सहित आदि उपस्थित थे.
The post बांसडीह में विद्युत समस्या को लेकर व्यापारियों संग भाजपा नेता बैठे धरना पर appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2OK29kQ
via IFTTT
Social Plugin