
- प्राकृतिक सोया दूध में थोडा सुपाच्य कैल्शियम होता है, जो बीन के गूदे के कारण स्वाभाविक है, जो कि मनुष्यों में अघुलशील है। सोया दूध में गाय के दूध की मात्रा जितना ही प्रोटीन होता है। इसके प्रतिकार के लिए कई निर्माता अपने उत्पाद को मनुष्य के लिए सुपाचक कैल्शियम कार्बोनट से समृद्ध करते हैं।
- ये एक बेस्ट एंटी एजिंग फूड है जिसमें 43% प्रोटीन पाया जाता है। इसको रोजाना खाने में शामिल करने से बुढ़ापा आपसे कोसों दूर रहेगा।
- अगर आप सोयाबीन खाना पसंद करते है तो आपको कैंसर होने की संभावना काफी कम हो सकती है। जो लोग सोयाबीन को आहार में लेते हैं उनमें कैंसर होने की काफी कम रहती है।
- अगर आपको रात को नींद न आने की परेशानी है तो आप सोयाबीन खाना शुरू कर दें क्योकि सोयाबीन में पाई जाने वाली मैग्नेशियम आपको नींद आने में सहायता करता है।
- अगर आप वेट बढना चाहते हैं तो सोयाबीन का यूज शुरू कर दें। हर रोज लगभग 10-15 सोयाबीन को खाया करें और फिर देखिए 2 से 3 महीने में वजन बढ जाएगा।
- सोयाबीन शरीर का विकास करने वाले प्रोटीनों एंव कुदरती खनिज पदार्थो से भरपूर है।
from News85.in https://ift.tt/2CnjcT1
Social Plugin