Toreto ने भारतीय मार्केट में अपने नए वाटरप्रूफ वायरलैस हेडसेट ‘Whizz’ को लॉन्च किया है। यह ईयरफोन्स लाइटवेट और फ्लैक्सिबल हैं। साथ ही इसमें 8 घंटे का पावर बैकअप मिलता है। इस हेडसेट को 3,999 रुपए में रिटेल स्टोर और सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं।
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 2.40GHz -2.48GHz है जो कि 10m डिस्टेंस तक काम करती है और साइज 54*48*30mm है। यह 4.2 ब्लूटूथ वर्जन और सभी MP3/WMA/WAV/APE/FLAC फाइल्स को सपोर्ट करते हैं। हेडसेट के साथ कंपनी ने एक साल की वॉरंटी दे रही है। यह ईयरफोन्स 1मीटर पानी में रहने के बाद भी 3 मिनट तक काम करता है। इसमें 8जीबी इन-बिल्ट मैमोरी और 200एमएएच की बैटरी दी गई है.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2IPFnmm
via
IFTTT
Social Plugin