ये हेडफोन पानी में भी काम करता है, कीमत भी है कम


Toreto ने भारतीय मार्केट में अपने नए वाटरप्रूफ वायरलैस हेडसेट ‘Whizz’ को लॉन्च किया है। यह ईयरफोन्स लाइटवेट और फ्लैक्सिबल हैं। साथ ही इसमें 8 घंटे का पावर बैकअप मिलता है। इस हेडसेट को 3,999 रुपए में रिटेल स्टोर और सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं।

----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 2.40GHz -2.48GHz है जो कि 10m डिस्टेंस तक काम करती है और साइज 54*48*30mm है। यह 4.2 ब्लूटूथ वर्जन और सभी MP3/WMA/WAV/APE/FLAC फाइल्स को सपोर्ट करते हैं। हेडसेट के साथ कंपनी ने एक साल की वॉरंटी दे रही है। यह ईयरफोन्स 1मीटर पानी में रहने के बाद भी 3 मिनट तक काम करता है। इसमें 8जीबी इन-बिल्ट मैमोरी और 200एमएएच की बैटरी दी गई है.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2IPFnmm
via IFTTT