पीस कमेटी की बैठक में मिला निर्देश, किसी भी दशा में नहीं बजेगा डीजे

बाँसडीह(बलिया)। दशहरा पर्व को लेकर कोतवाली
प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी सन्त कुमार की अध्यक्षता में हुई. उपजिलाधिकारी ने सभी कमेटियों से कहा कि सभी कमेटी अपने अपने पंडाल के पास स्वच्छता अभियान का सहयोग करते हुए कूड़ेदान का प्रयोग करगें. डीजे नही बजेगा. 5 डेसिबल लाउडस्पीकर रहेगा. सभी मेला कमेटी के सदस्य अपना पहचान पत्र लगाए रहेंगे. इस अवसर पर कमेटी के लोगों ने अपने सुझाव रखे और सुने.

उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खम्भो की लाइटों को ठीक कर लिया जाय. नगर पंचायत साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रखे.
प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी सभी पूजा समितियों को उनकी समस्या एवं सुझाव सुने और उनके निराकरण के लिए कहा कि सभी पूजा समिति बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही किया करेगी. लाउडस्पीकर बिना अनुमति के नही बजेगा. किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए पुलिस सहयोग करेगी. सभी पूजा समिति अपने अपने पंडाल में सभी कार्यकर्तों को एक पहचान पत्र बनाएगी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो इसलिए पुलिस के साथ कमेटी के पदाधिकारी भी सहयोग करे. शराब पीकर हुड़दंग करने पर सख्ती से निपटा जाएगा . नगर पंचायत बाँसडीह के कर्मचारी को सख्त निर्देश दिया गया कि साफ सफाई की व्यवस्था के तहत समुचित रूप से कूड़ा करकट उठाने की व्यवस्था करें. बिजली के जर्जर तारो को ऊपर करने के लिए लाइनमैनो को निर्देश दिया गया.

The post पीस कमेटी की बैठक में मिला निर्देश, किसी भी दशा में नहीं बजेगा डीजे appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2IHczw5
via IFTTT