मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र) NIT:
कंलब तहसील के खूटाला फाटा में प्रभात सिडस द्वारा संशोधित बी.टी.कपास सूपरकॉट नामक वान की फसल देखरेख कार्यक्रम स्थानीय किसान भारत मानकर के खेत में लिया गया़।
इस अवसर पर किसान वारकरी संघटन के जिल्हाध्यक्ष सिंकदर शाह ने सूपरकॉट इस वान की जांच की तथा उपस्थित किसानों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सूपरकॉट वान को कोरडवाहू खेत में 55 से 60 बोंड है और पत्तों की संख्या भी 70 से 80 है। इस बोंड का वजन भी 7 से 8 ग्रॅम है। किसान भाई यह सुपरकॉट वान का इस्तेमाल कर सकते है, उन्हे कोई दिक्कत नही होगी़ साथही इस समय उपस्थित किसान धनराज चव्हाण, जब्बार पटेल, दीपक माडसे, विजय लांडगे, नरेश पारधी, देवीदास रोकडे को कंपनी के प्रतिनिधी निलेश बेले और जूनेद सैय्यद ने मार्गदर्शन किया।
from New India Times https://ift.tt/2CZhWqu
Social Plugin