सिकंदरपुर(बलिया)। उ.प्र.अशासकीय सहायता प्राप्त मा.वि.प्रबन्धक महासभा के स्थानीय गांधी इण्टर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सम्मेलन में जहां प्रबन्धकों की समस्यायों के बारे में चर्चा कर उनके समाधान पर बल दिया गया, वहीं माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति का पुनः अधिकार प्रबंधकों को प्रदान करने की मांग की गई.
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ भोला नाथ पाण्डेय ने प्रबंधकों की समस्याओं के बारे में बिस्तार से चर्चा किया. कहा कि आपसी एकता व संगठन में काफी ताकत होती है. उस के बल पर ही किसी अभियान में सफलता पाई जा सकती है. कहा कि 1991 में प्रबंधकों से विद्यालयों में नियुक्ति का अधिकार छीन कर सरकार ने अच्छा काम नहीं किया. अधिकारों की बहाली को लेकर न्यायालय में जाने की बात कही. विद्यालयों की गरिमा बनाये रखने एवं अध्यापकों व छात्रों में अनुशासन पर बल दिया.
पूर्व मंत्री राजधारी ने शिक्षा के क्षेत्र में आई विसंगती को दूर करने एवं प्रबंधकों को पूर्व की भांति नियुक्ति का अधिकार देने की मांग किया.
भुवनेश्वर चौधरी ने कहा कि किसी भी सरकार ने प्रबंधकों की समस्याओं पर ध्यान नही दिया. उल्टे उनके अधिकारों में कटौती की. अरविंद कुमार राय, कमलेश सिंह, मुन्नन जी, डॉ बच्चा राय, अशोक पाठक, भारतेंदु चौबे, अवध बिहारी चौबे, शिवजी यादव आदि ने भी विचार ब्यक्त किया.
अंत में गांधी इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक अरविंद कुमार राय ने आभार व्यक्त किया.अध्यक्षता डॉ संजय सिंह व संचालन नरेंद्र श्रीवास्तव ने किया.
The post अधिकारों की बहाली को अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे प्रबंधक appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Qu9Bh2
via IFTTT
Social Plugin