रहीम हिंदुस्तानी/आरिफ मंसूरी, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिला पत्रकार संघ के कार्यकारिणी की बैठक में संगठन से जुडे कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया ओर लोकू परिहार को जिला युवा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष के पद से नवाजा गया। जिला पत्रकार संघ झाबुआ की कार्यकारिणी की एक बैठक बामनिया में आयोजित हुई। बामनिया, खवासा,भामल, करवड, बरवेट, जाली, सारंगी, रमनगर, करडावद, पेटलावद, रायपुरिया, बनी, झकनावदा, थांदला, मेघनगर, कल्याणपुरा, पिटोल, झाबुआ, राणापुर, पारा आदि कई स्थानों के पत्रकारगण जिला पदाधिकारी आदि उपस्थित हुए।
बैठक में संगठन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर आपसी विचार विमर्श किया गया। युवा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष पद पर श्री लोकू परिहार की नियुक्ति की घोषणा की। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री परिहार अपनी जिला कार्यकारिणी जिला संगठन के वरिष्ठ पत्रकारों की सहमति से गठन करेंगे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लोकू परिहार का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। बधाई देने वालों का सिलसिला भी जारी है।
from New India Times https://ift.tt/2yje7aS


Social Plugin