बलिया। बलिया-बांसडीह मार्ग स्थित बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के साहोडीह गांव के पास रविवार को बाइक एवं पिकप की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान प्रीतम सिंह (19) निवासी हरपुर मिड्ढ़ी ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक रोहित श्रीवास्तव ( 21) निवासी हरपुर मिड्ढ़ी को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. रोहित ने भी वाराणसी जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उधर, बलिया-मऊ मार्ग पर रसड़ा थाना क्षेत्र में प्यारेलाल चौराहा स्थित डिवाइडर के समीप रविवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भटनी गोरखपुर निवासी सोनू (24) पुत्र स्व. प्रह्लाद गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक समेत ड्राइवर को पकड़ लिया. सड़क के बीचो बीच ट्रक खड़ा होने से कुछ देर तक सड़क जाम हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर यातायात बहाल करवाया.
The post पिकप-बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, ट्रक की चपेट में आए तीसरे की हालत गंभीर appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2ykBr8k
via IFTTT
Social Plugin