इंटरकास्ट मैरिज की रंजिश को लेकर नागझिरी वार्ड में तनाव, एक पक्ष के द्वारा गैरेज में खड़ी कार में आग लगाने से मचा बवाल, पुलिस कप्तान की सुझबुझ से हालात नियंत्रण में

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

नागझिरी मोहल्ले में लगभग 15 दिन पूर्व दो भिन्न समुदाय के बालिग़ लड़का लड़की द्वारा कोर्ट मैरिज एवं बाद में निकाह (संवाददाता को पुष्टि नहीं) करने की घटना एवं पूरानी रंजीश को लेकर लड़की पक्ष से संबंधित व्यक्ति द्वारा घर के बाहर गैरिज में खड़ी कार में आग लगा देने से विवाद और बढ़ गया। किराए से दूकान लेकर दवाखाना संचालित करने वाले किराएदार डॉक्टर ने यह नज़ारा देख मोहल्ले वालों को इस घटना सूचना दी। आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि किसी ने गैस की टंकी फटने के डर से आग बुझाने का प्रयास भी नहीं किया। सूचना पर पहुंची फायर फायटर और पुलिस प्रशासन ने आग पर और हालात को नियंत्रित किया। चश्मदीद ग्वाहान के मुताबिक शांतिलाल एवं अन्य दो लोगों ने आग लगाने की साज़िश की थी, जिन में से पुलिस ने शांतिलाल नामक व्यक्ति को फिल्हाल हिरासत में लिया है। बताया जाता है मकान मालिक सैय्यद एहफाज़ मीर नामक व्यक्ति की शिकायत पर थाना गणपति नाका में आग़ज़नी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होने की सूचना है। इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लगभग 15 दिन से मामला गरमाया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सीवीआर वैन को तैनात किया गया था, उसे हटाए जाने से यह घटना घटित हुई है। पुलिस कप्तान पंकज श्रीवास्तव का इस मामले में कहना है कि नागझिरी क्षेत्र में कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हुई थी लेकिन अब पूर्ण रूप से नियंत्रित है। पुलिस कप्तान की सुझबुझ ने ही हालात को नियंत्रित किया और शहर को झुलसने से बचा लिया।



from New India Times https://ift.tt/2E1FWul