अब्दुल वाहिद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
धुलिया शहर स्थित चालीसगांव रोड स्थित चार भंगार के गोदामों में शार्ट सर्किट के कारण सोमवार की रात साढ़े आठ बजे के बीच भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की फिर भी समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पा स्की।
शॉर्ट सर्किट के कारण परिसर की बिजली गुल हो गई थी जिसके कारण राहत कार्यों में बांधा उत्पन्न हो रही थी। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाया नही गया था। यह चोरों गौदाम अनीस अजीज शाह का बाताया गया है। इस आगजनी में लाखों रुपए के माल का नुकसान होने का अंदाजा व्यक्त किया जा रहा है।
from New India Times https://ift.tt/2O9QdcC


Social Plugin