पति पत्नी का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पेड़ से लटकता पति का व खेत में मिली पत्नी की लाश

फराज़ अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT:

बहराइच जिला के नानपारा इलाके में एक युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर जांच कर ही रही थी कि तभी कुछ दूरी पर एक महिला का शव होने की जानकारी लोगों को मिली। ग्रामीणों ने उसकी पहचान मृतक की पत्नी के रूप में की। थोड़ी दूरी पर ही पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पति पत्नी के बीच विवाद होने की जानकारी मिली है मौके पर डाग स्क्वाड की टीम को भी बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नानपारा कोतवाली इलाके मथुरा ग्राम में स्थित एक बाग में आज आम के पेड़ से अब्बास नाम के 30 वर्षीय युवक का शव लटकता मिला, लोगों ने इसकी सूचना नानपारा पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाल आर.पी. यादव व सीओ ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। पुलिस जांच कर ही रही थी कि तभी कुछ दूरी पर मृतक अब्बास की पत्नी का भी शव मिलने की जानकारी लोगों ने दी। पति पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर डाग स्क्वाड की टीम को बुलाकर इलाके की छानबीन की गयी। सीओ नानपारा का कहना है कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, आशंका जताई जा रही है कि पत्नी की हत्या कर पति ने जान दे दी है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । मामले की जांच की जा रही है ।



from New India Times https://ift.tt/2Qz3wA0