नकली महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

इम्तियाज़ चिश्ती, दमोह (मप्र), NIT:

दमोह जिला के हटा थाना क्षेत्र नकली पुलिस सब इंस्पेक्टर वर्दी पहनकर लोगों को ठगने की फिराख में घूम रही जिसे हटा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दमोह जिले के हटा में दरोगा बनकर सराफा बाजार से पकड़ी गई युवती के विरुद्ध थाना हटा में पुलिस ने धारा 171, 419, 420 का मामला दर्ज कर युवती को हटा न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर घूम रही 28 वर्षीय युवती ऋतु रावत पिता अवधनारायण रावत निवासी मोमिन पुरा निवासी सागर को लोगों को ठगी का शिकार बनाने और हटा थाना में पदस्थ होने की बात कहते हुए पकड़ा गया है।हटा पुलिस नगर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बस स्टैंड एवं सराफा बाजार में उक्त युवती के द्वारा संदिग्ध गतिविधियों के बीच पकड़ा गया जो वर्दी पहनकर घूम रही थी और खुद को मध्यप्रदेश पुलिस में दमोह जिले के हटा में पदस्थ होना बता रही थी। पूछताछ में फर्जी पाये जाने पर युवती के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश गया है। बहरहाल पुलिस की गिरफ्त में आई नकली महिला पुलिस इंस्पेक्टर से कोई खास जानकारी निकलकर सामने नही आई है। वहीं बताया जा रहा है उक्त युवती पूर्व में मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर चयनित हो चुकी है लेकिन पुलिस की नोकरी छोड़ने के बाद उसे नकली सब इंस्पेक्टर के रूप में गिरफ्तार किया गया है।



from New India Times https://ift.tt/2E4JiNh