गुजरात की तर्ज पर सुरताल के बीच मारवाड़ी काठियावाड़ी व मालवीय का त्रिवेणी संगम देखने को मिल रहा है

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मारुति नंदन फुट तालाब मंदिर गरबा पांडाल में मां की आराधना एक अनोखे अंदाज में प्रतिदिन हो रही है ! आरती के दौरान वहां का वैभव अलग ही परिलक्षित हो रहा है। आयोजक समिति वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर व पप्पू भैया मित्र मंडल के द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों आम व खास के लिए शानदार बैठने की व्यवस्था की गई है। जन सैलाब उमड़ रहा है गुजरात के प्रसिद्ध गायक कलाकार अपनी आवाज से गरबों के जरिए माता जी की आराधना की आराधना कर रहे हैं दूधिया रोशनी से झिला मिलाता मंदिर परिसर शांत शीतल समीर के मध्य मां के दरबार में सुर ताल के बीच थिरकते कदमों ने मालवीय, मारवाड़ी, काठियावाड़ी,का त्रिवेणी संगम देखने को मिल रहा है।

वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर समिति के मुकेश दास जी महाराज लोकप्रिय समाजसेवी श्री सुरेश चंद जैन पप्पू भैया श्रीमती सीमा जैन रिंकू जैन जैकी जैन श्री हरिराम गिरधारी, श्री दिनेश बैरागी,श्री विकास बाफना, श्री आनंदीलाल पडियार, गरबा कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे श्री मनीष गिरधारी, आदि गरबा कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए सराहना भी कर रहे हैं ! वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर कुटिया फुट तालाब गरबा पांडाल में गरबों का लुफ्त उठाने व मां की आरती करने के लिए लोकप्रिय समाजसेवी श्री बृजेश शर्मा चुन्नू भैया, सांसद पुत्र श्री विक्रांत भूरिया, श्रीमती सीना भूरिया, शहीत अनेक समाजसेवीयो ने शिरकत कर आरती का लाभ लिया मां के दरबार में पूरी रात थिरक रहे हैं मां के भक्त मां की आराधना करते करते कब सुबह हो जाती है पता ही नहीं चलता प्रतिदिन उमड़ रहा है जनसैलाब सुबह तक चल रहा है डांडिया रास।



from New India Times https://ift.tt/2AbE2ne