जामनेर तहसिल शिक्षा संस्था के सचिव पद पर श्री सुरेश मनोहरलाल धारीवाल तथा सहसचिव पद के लिए श्री राजेंद्र लक्ष्मण पाटील हुए मनोनीत

नरेंद्र इंगले, जामनेर /जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जामनेर तहसिल शिक्षा संस्था के सचिव पद पर श्री सुरेश मनोहरलाल धारीवाल तथा सहसचिव पद के लिए श्री राजेंद्र लक्ष्मण पाटील का विधीवत मनोनन किया गया है। श्री सुरेश जैन बी फ़ार्मसी कालेज के सभागार में संपन्न कार्यकारिणी बैठक कि अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष पारस ललवाणी ने कि, जिसमें सभी संचालकों कि आम सहमती से उक्त नियुक्तीयां घोषित कि गयीं। मौके पर उपस्थित सभी पत्रकारों को इस मीटिंग कि औपचारीकता में शामील किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का अध्यक्ष पारस ललवाणी के हाथो सम्मान किया गया। विदित हो कि कल 6 अक्तूबर को आबाजी नाना पाटील प्रनीत गुट कि सेकंड कार्यकारिणी कि नियुक्तीयों का मनोनन भी पुरा किया गया है। जिसके बाद 7 अक्तूबर को ललवाणी गुट ने सुरेश जैन बी फ़ार्मसी कालेज मे अपने पदाधिकारियों कि नियुक्तीयां बहाल कि है। 30 सितंबर को हुए दो विभिन्न बैठको में दो संचालक मंडल निर्माण हुए थे, तत्पश्चात सचिव, सहसचिव पद कि नियुक्तीयां घोषित करने की औपचारीकता का निर्वहन दोनों गुटो द्वारा किया गया है।



from New India Times https://ift.tt/2C14xgg