जियो फोन को लॉन्च करने के बाद कुछ ही समय में कंपनी ने फीचर फोन मार्केट में अपना कब्जा जमा लिया है। अब राजस्थान सरकार ने जियो के साथ पार्टनरशिप करके डिवाइस को और अट्रैक्टिव बना दिया है। इस ऑफर के तहत आपको फीचर फोन की कीमत मात्र 95 रुपये पड़ेगी।
इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
इस नए टैरिफ ऑफर को लेने के लिए राजस्थान में रहने वाले लोगों के पास Bhamashah नंबर होना चाहिए। इसके बाद वह किसी भी जियो फोन के रिटेलिंग स्टोर पर जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। इस बेनिफिट को लेने के लिए कस्टमर को सबसे पहले 1,095 रुपये की पेमेंट करनी होगी। रिटेलर कस्टमर से Bhamashah कार्ड नंबर को नोट करेगा।
MySmartPrice के मुताबिक राज्य सरकार इसके बाद सीधे फोन खरीदने वाले कस्टमर के अकाउंट में सीधे 500 रुपये जमा कर देगी। इसके बाद बाकी के 500 रुपये लेने के लिए रिलायंस जियो फोन यूजर्स को Bhamashah ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा और सर्विस को एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद Bhamashah नंबर को ऑथेन्टिकेट करने के बाद आपके मोबाइल वालेट में 500 रुपये जमा कर दिए जाएंगे। यह स्कीम फस्ट जनरेशन जियो फोन के लिए वैलिड है। Bhamashah योजना के तहत रिलायंस जियो फोन के साथ आपको छह महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट मिल रहा है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2QA2vrn
via
IFTTT
Social Plugin