नई दिल्ली, आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छता अभियान के परिणामों को उत्साहजनक बताते हुये कहा है कि देश में 94 प्रतिशत शहरी क्षेत्र गंदगी से मुक्त हो गया है।
शुक्रवार को विश्व पर्यावास दिवस के अवसर पर पुरी ने मंत्रालय द्वारा कचरा प्रबंधन पर आयोजित सम्मेलन में कहा ‘‘कचरा प्रबंधन को उन्नत करने के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इसका नतीजा है कि इस अभियान की 2015 में शुरुआत से पहले स्वच्छता के दायरे में 40 प्रतिशत से कम क्षेत्रफल था, इस समय यह 94 प्रतिशत हो गया है।’’
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार वैज्ञानिक तरीके से ठोस कचरा प्रबंधन का प्रतिशत 17 से बढ़कर 35 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पुरी ने कचरा प्रबंधन की उपलब्धियों का जिक्र करते हुये कहा कि पिछले चार साल में घरों से कचरा एकत्र करने के दायरे में 81 प्रतिशत घर आ गये हैं। देश में 84358 स्थानीय निकायों में से 68846 निकाय घरों से कचरा एकत्र कर रहे हैं। नवंबर 2015 की तुलना में यह ढाई गुना इजाफा है।
पुरी ने कचरे से ऊर्जा और खाद निर्माण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति का हवाला देते हुये कहा कि इस साल सितंबर तक कचरे से 88.4 मेगावाट बिजली और 156.9 लाख टन खाद के उत्पादन का स्तर हासिल हो गया है। पुरी ने इन परिणामों के आधार पर अगले साल दो अक्टूबर से पहले पूरे देश को शत प्रतिशत खुले में शौच (ओडीएफ) की समस्या से मुक्त कर दिया जायेगा।
सफाई के मामले में छोटे शहरों के पिछड़ने के बारे में पुरी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पीछे रहने वाले शहरों पर विशेष ध्यान देते हुये उन्हें भी इस दौड़ में आगे लाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर भारत नयी उपलब्धियां हासिल कर रहा है और ठोस कचरा प्रबंधन इसका केन्द्र बिंदु है।
from News85.in https://ift.tt/2pEM2GU
नई दिल्ली, आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छता अभियान के परिणामों को उत्साहजनक बताते हुये कहा है कि देश में 94 प्रतिशत शहरी क्षेत्र गंदगी से मुक्त हो गया है।
Social Plugin