जावेद अंसारी, मुबारकपुर/आजमगढ़ (यूपी), NIT:
मुबारकपुर नगर के पुरानी बस्ती बखरी स्थित हबीबुर्रहमान कुरैशी के निवास पर रविवार की दोपहर अल्पसंख्यक कार्य मन्त्रालय भारत सरकार के तत्वावधान मे नई रोशनी योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक महिला नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन समर्पण मानव कल्याण समिति इलहाबाद द्वारा किया गया। जिसमें मुस्लिम महिलाएं एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में सभी अल्पसंख्यक महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, कौशल विकास पर चर्चा की गयी।
इस मौके पर मुख्या अतिथि के रूप में जनपद की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व डायरेक्टर निदेशक श्री रामा नन्द सरस्वती पुस्तकालय लाटघाट की डायरेक्टर हिना देसाई ने कहा कि आज हमारे देश में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं में जागरूकता एवं शिक्षा का अभाव है, जिसकी वजह से उन्हें बहुत सी समस्याओं का समाधान कैसे हो व कैसे आपने आप को मजबूत महसूस करें इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अल्पसंख्यक महिलाओं को विभिन्न विषयों पर जागृत करना तथा घरेलू हिसा, दहेजप्रथा व धार्मिक मान्यताओं के नाम पर महिलाओं का उत्पीड़न न हो इसके लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को जागृत किया जा रहा है।
समाजिक लीडर हिना देसाई ने कहा कि हमें खुशी है कि मुबारकपुर में यह ट्रेनिंग चल रही है जो इस के लिए यहां की प्रभारी सुरैया बशर अंसारी बधाई की पात्र हैं। हिना देसाई ने शारीरिक हिंसा, मौखिक और भावनात्मक हिंसा, यौन हिंसा, आर्थिक हिंसा आदि के बारे में विस्तार से अपनी बातों को रखी और लड़कियों को लीडरशिप सम्बल होने पर बल दी।
कार्यक्रम समन्वयक मुबारकपुर सुरैया बशर अंसारी ने कहा कि महिलाएं जागृत एवं सशक्त होंगी तभी वह रोजगार, प्राथमिक व, उपचार सन्तुलित आहार, साफ सफाई आदि के प्रति सवेदनशील हो सकेंगीं। महिलाओं को 1090 व 181 पर विस्तृत चर्चा करते हुए महिलाओं के सुरक्षा हेतु बताया गया।
अंत में कार्यक्रम मुबारकपुर की समन्यवक सुरैया बशर अंसारी ने आभार व्यक्त की और बताया कि पूरे नगर में 6 सेक्टर में बांट कर मोहल्ला स्तर पर इसी तरह के कार्यक्रम होंगे जो पूरा सोफी, पूरा रानी, पुरानी बस्ती मोहल्लों में कार्यक्रम करा कर लड़कियों व महिलाओं को जागरूकता किया जाएगा।
इस अवसर पर सुनीता राय, कहकशां परवीन ट्रेनर, तलत परवीन ट्रेनर, कुमैल अशरफ, खैरुल बशर अंसारी, बेलाल, सहित प्रशिक्षण कर्ता सबा अनीस, सुरैया बानो, रेहाना खातून, सलमा, शाइस्ता, निलोफर बानो, मदीना, नेबा, सदफ आदि लोग शामिल रहीं।
from New India Times https://ift.tt/2OHEKR0


Social Plugin