हाशिम अंसारी, लहरपुर/सीतापुर (यूपी), NIT:
इमामबाड़ा लहरपुर में चल रहे 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कल 5 अक्टूबर को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सलाउद्दीन गौरी (समाजसेवी/उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) के हाथों फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात दिनांक 5-10-2018 को टूर्नामेंट का समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सलाउद्दीन गौरी के द्वारा जीती टीम युवा क्लब और पराजित टीम खान ग्रुप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पहले बैटिंग करते हुए युवा क्लब ने निर्धारित 161 रन की भागीदारी सुनिश्चित की, जवाब में खान ग्रुप ने 150 रन की भागीदारी सुनिश्चित कर स्की, इस प्रकार युवा क्लब ने अपनी जीत का परचम लहराया। कार्यक्रम का आयोजन नौशाद एवं इलियास खां की टीम के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सलाउद्दीन गौरी ने कहा कि खेल एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा मानव अपने आप को स्वस्थ रख सकता है हमें प्रतिदिन खेल एवं व्यायाम करना चाहिए जिससे कि हमारा शरीर स्वस्थ रहे।
इस अवसर पर मोहम्मद अरशद अंसारी, इलियास अंसारी, मौलाना वकील अहमद कासमी, मोहम्मद जुबेर अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/2zUTiVi

Social Plugin