चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi Note 6 Pro


Xiaomi Redmi Note 6 Pro को लॉन्च कर दिया गया है |यह हैंडसेट Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड है।  यह डुअल सेल्फी-कैमरा सेटअप, 19:9 नॉच डिस्प्ले, बेहतर रियर सेंसर, बड़े डिस्प्ले और एआई आधारित फीचर से लैस है। , Redmi Note 6 Pro में भी स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो पुराने फोन का भी हिस्सा था। इस फोन को Xiaomi Thailand की वेबसाइट पर भी नहीं लिस्ट किया गया है।

इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत 6,990 थाइलैंड भाट (करीब 15,700 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के अन्य वेरिएंट से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। फोन को थाइलैंड मार्केट में ब्लैक, ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है। Redmi Note 6 Pro भारत में कब तक लॉन्च होगा और इसकी कीमत क्या होगी? इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NK4VGY
via IFTTT