Vivo Y97 स्मार्टफोन बेस्ट है सेल्फी शौकीन के लिए


Vivo Y97 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3-इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 2,280 x 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है. इसके अलावा यह फोन फनटच ओएस के साथ एंड्रॉयड 8.1 Oreo के साथ आएगा. वहीं अगर इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, हालांकि, microSD कार्ड की मदद से इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन Octa प्रोसेसर और Mediatech के हेलीयो P60 चिपसेट पर रन करता है.

इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

इसके बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जो 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का है. कंपनी ने सेल्फी के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. यह फोन डुअल सिम और 4G सपोर्ट करता है. इसमें 3315 mAh की बैटरी दी गई है.कीमत की बात करें तो, इस फोन की कीमत 1998 युआन रखी गई है.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2OMAMDz
via IFTTT