SSC ने ग्रुप बी और सी के 1136 पदों पर निकाली वैकेंसी


भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रुप-बी (गैर-राजपत्रित) एवं ग्रुप-सी में विभिन्‍न पदों की 130 श्रेणियों के लिए विज्ञापन दिया है जिसके तहत विभिन्‍न विभागों/संगठनों में 1136 रि‍क्‍त पद भरे जाएंगे. कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग के उत्‍तरी क्षेत्र में पदों की 36 श्रेणियों में 299 रिक्तियां हैं. सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सभी पदों या रिक्तियों के क्षेत्रवार विवरण और विस्‍तृत विज्ञापन एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.

---advertisment----
पायें 400रु का Paytm बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

इसमें कहा गया है कि कोई भी आवेदक एक से अधिक क्षेत्रों में एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकता है. अभ्‍यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के रूप में होगी. पदों एवं रिक्तियों, पात्रता की शर्तों और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्‍तृत जानकारी भी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.online पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2018 है.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2QTEL2K
via IFTTT