JioPhone में आया WhatsApp


JioPhone के लिए वॉट्सऐप को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है. शुरुआत में इसे KaiOS बेस्ड JioPhone के लिए 15 अगस्त तक जारी किया जाना था, हालांकि अब इसे जियोस्टोर के जरिए जारी किया गया है. सोमवार की देर शाम वॉट्सऐप की ओर से ऐप रिलीज किए जाने की पुष्टि की गई. साथ ही जानकारी दी गई कि 20 सितंबर तक ऐप को सभी जियोफोन यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा.

इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

यूजर्स JioStore के जरिए अपने-अपने JioPhone और JioPhone 2 पर वॉट्सऐप के खासतौर पर डिजाइन किए गए वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें जुलाई में 41वें एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने YouTube वर्जन के साथ WhatsApp के जारी होने की जानकारी दी थी.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NrEGEz
via IFTTT