Facebook देगी वीडियो चैट का अनोखा अनुभव


Facebook अब वीडियो चैट करने के लिए “पोर्टल” नाम से अपना वीडियो चैट उपकरण (डिवाइस) अगले सप्ताह लाएगी. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह डिवाइस दो तरह की स्क्रीन के साथ आएगा. बड़े स्क्रीन वाले डिवाइस की कीमत 400 डॉलर (लगभग 28,800 रुपए) होगी. इसी तरह छोटी स्क्रीन वाली डिवाइस की कीमत 300 डॉलर (लगभग 21,600 रुपए) होगी.

---advertisment----
पायें 400रु का Paytm बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

Facebook का यह उपकरण ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे अमेजन का Echo Show करता है. पोर्टल डिवाइस में प्राइवेसी शटर होगा जो उपकरण के वीडियो कैमरा को कवर करेगा. शटर कमरे में मौजूद लोगों को फ्रेम में पहचान कर लेगा. यह शटर हाल में फेसबुक ब्रांड पर बढ़ती अविश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया गया है.


इसके एआई संचालित संचालित वीडियो चैट प्रौद्योगिकी के अलावा, शटर में अमेजन का एलेक्सा वॉयस असिस्टेंस होगा. इससे यूजर गाने चला सकेंगे, वीडियो देख सकेंगे, व्यंजन बनाने की विधि देख सकेंगे और संक्षेप में खबरें जान सकेंगे. फेसबुक के कर्मचारी इस डिवाइस की टेस्टिंग अपने घरों में पिछले एक माह से कर रहे हैं.

इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2pwmkoj
via IFTTT