लखनऊ , लगातार हो रही फिल्मों की शूटिंग से लखनऊ यूपी का बालीवुड बन गया है। लखनऊ मे फिल्मों की शूटिंग की दुनिया में जल्दी ही एक कड़ी और जुड़ने जा रही है।
शहर के युवाओं के लिए कुछ नया करने के उद्देश्य से राजन प्रोडक्शन और श्याम मूर्ति फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म स्किप टाऊन का आडिशन आज मेलोज रेस्टोरेंट गोमती नगर में किया गया। फिल्म के निर्देशक राबिंस कुमार, निर्माता संजय पाल, डॉ नीरज सचान, कार्यकारी निर्माता भरत लाल के पैनल ने पात्रों का चयन किया।
निर्माता संजय पाल ने बताया कि मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो जायगी। फिल्म के आडिशन के दौरान कैमरामैन राजू, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
The post फिल्म स्किप टाऊन का आडिशन लखनऊ मे संपन्न, अक्टूबर में शुरू होगी शूटिंग appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2xSD78T
Social Plugin