अधिवक्ता अली रजा फख्र-ए-मिल्लत पुरस्कार से सम्मानित

ओवैस सिद्दीकी, अकोला (महाराष्ट्र), NIT; 

​अन्याय ग्रस्त नागरिकों की सहायता करने तथा देश में अमन व शांती प्रस्थापित करने हेतू विभिन्न कार्यक्रम चलाने वाली असोसिएशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट (एपिसिआर) द्वारा देश के कई  राज्यों में विभिन्न कार्यक्रम चलाकर अन्याय ग्रस्त व शिकार लोगों को कानूनी सुरक्षा उपलब्ध करा रही है साथ ही उत्पीड़ित जनों के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा संरक्षा का प्रयास एपीसीआर के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने एपीसीआर के राष्ट्रिय संयोजक अबूबकर सब्बाक सुबहानी अकोला दौरे पर हैं। इस बीच अल्पसंख्यकों की सहायता हेतू विभिन्न उपक्रम चलाने वाले अधिवक्ता, समाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार भी कीय गया जिसमें अधिवक्ता अली रजा खान को फख्र ए मिल्लत पुरस्कार से सम्मानित कीय गया। इस मौके पर राष्ट्रिय संयोजक अबूबकर स्ब्बाक सुबहानी, अस्लम गाजी, हामिद हुसेन, अधिवक्ता शोएब ईनामदार, अधि अब्दुल शफीक, अधि मो.फैसल आदि उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2CQITO2