सुखपुरा (बलिया)। बृहस्पतिवार की शाम सुखपुरा थाना क्षेत्र के गांव में पांच साल की मासूम बच्ची संग ओछी हरकत करते एक व्यक्ति को पीड़िता के पिता ने देख लिया. पुलिस ने पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.
बताया जाता है कि पांच साल की मासूम बच्ची खेलते खेलते पड़ोसी के घर में चली गई थी. इसी बीच उस बच्ची के पिता उसे ढूंढते ढूंढते वहां पहुंचे तो अधेड़ पड़ोसी की गंदी हरकत देख दंग रह गए. वह वहीं शोर मचाने लगे, मगर इसी बीच मौका देख आरोपी अधेड वहां से खिसक लिया. सूचना देने पर स्थानीय चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पास्को एक्ट (प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Sukhpura Ballia Resident arrested in molestation case under pocso act
The post मासूम संग ओछी हरकत, अधेड़ गिरफ्तार appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2QRfGp6
via IFTTT
Social Plugin