छत से उतरते समय गिरकर मासूम की मौत

बेल्थरारोड (बलिया)। नगर के वार्ड नंबर 11 इमिलिया में सोमवार की सुबह लगभग साढे 9 बजे सीढ़ी से उतरते समय गिर जाने से सूवी नामक 2 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नगर के वार्ड नंबर 11 इमलिया में प्रियंका श्रीवास्तव पत्नी रवि श्रीवास्तव अपनी मायका में पिता के पास रहती है. उसका पति नोएडा में अपनी बड़ी लड़की के साथ हास्टल में रहता है. पति पत्नी में आपसी विवाद चल रहा है. सुबह छत से उतरते समय सीढ़ी से गिरकर मासूम सूवी की मौत से घर में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

The post छत से उतरते समय गिरकर मासूम की मौत appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2Ifenw7
via IFTTT