नई दिल्ली, फैंस ने भले ही बिग बॅास 11 का विनर शिल्पा शिंदे को बनाया हो। हिना खान की लोकप्रियता आसमान छू रही हो। इन सबके बीच अगर किसी ने बिग बॅास 11 के विजेता से लेकर सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया है वह और कोई नहीं बल्कि सपना चौधरी हैं।
अपनी धमाकेदार डांस परफॉरमेंस से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी अब जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ सकती हैं। हरियाणा की इस मशहूर डांसर ने अब तक बॉलीवुड फिल्मों में गानों पर डांस तो किया था लेकिन किसी फिल्म में भूमिका निभाती वो नजर नहीं आई थीं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में बतौर अभिनेत्री नजर आ सकती हैं।
इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत आनंद भी नजर आएंगे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को जोयल डैनियल द्वारा निर्मित और हादी अली अबरार द्वारा निर्देशित किया जाएगा। फिल्म का निर्माण शेयर हैप्पीनेस फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में उनके साथ ‘कसौटी जिंदगी की’ के जुबैर खान और अंजू जाधव भी नजर आएंगे।
The post इस फिल्म से सपना चौधरी करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, जानिए कौन होगा हीरो appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2MgqERq
Social Plugin