शहडोल। जिले के तीन बार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता मार्तंड त्रिपाठी उर्फ चुन्ना ने रविवार दोपहर तीन बजे गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में घटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार त्रिपाठी ने दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच अपने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी आवास में लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। इससे तत्काल उनकी मौत हो गई।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर डी आई जी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक हाल ही में भाजपा के जयसिंहनगर विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाये गए थे। रविवार को तत्काल घटना स्थल पर एसपी सहित कोतवाली पुलिस पहुंची, सैकड़ों की संख्या में भाजपा के नेता पहुंचे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और घटना की तहकीकात में जुट गई है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2xyDKVI

Social Plugin