नई दिल्ली , Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के नाम की महासेल जल्द शुरू होने वाली है। इस सेल में कंपनी कई ब्रैंड्स के अलग-अलग प्रॉडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट देती है। इस साल की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए कंपनी ने अपनी साइट पर एक टीजर पेज बनाया है। पेज पर सेल से जुड़ी कई जानकारियां दी गई हैं। कंपनी ने अपनी महासेल के लिए SBI बैंक के साथ साझेदारी की है।
दीवाली के फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए सेल में ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई, डेबिट कार्ड ईएमआई और ऐमजॉन पे से पेमेंट करने पर डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। सेल में स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन के सामान, फैशन, टीवी ऐंड अप्लायंसेज पर खास ऑफर्स मिलेंगे। किस कैटिगरी पर कितनी छूट मिलेगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
अभी सेल के लिए कूपन्स बांटे जा रहे हैं। आप ऐमजॉन की साइट विजिट करके अपनी पसंदीदा कैटिगरी के कूपन सिलेक्ट कर सकते हैं। बाद में सेल के दौरान इन कूपन्स से सामान पर छूट मिलेगी। कूपन्स के साथ ही इस सेल में डिलवरी टाइम को अपने हिसाब से शेड्यूल करने की सुविधा भी मिलेगी। यानी कि अपने हिसाब से सामान डिलवरी के लिए समय तय कर पाएंगे। कंपनी उसी समय में आपको सामान डिलिवर करेगी।
The post Amazon की Great Indian Festival महासेल, मिलेंगे कई खास ऑफर्स appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2NtKIVQ
Social Plugin