बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुकामी गांव निवासी शिवजी पटेल के घर से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने 9500 रुपये नकदी सहित हजारों रुपये के आभूषण व अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। इसकी तहरीर मंगलवार को पीड़ित द्वारा बैरिया थाने में देकर बताया गया कि पूरा परिवार खाना खाकर छत पर सो रहा था। देर रात छत के रास्ते ही आंगन में उतरकर चोरों ने पत्नी के पर्स में रखा 9500 रुपये नकद, अंगूठी व मंगलसूत्र तथा आलमारी में रखे कागजात व कीमती सामान चुरा ले गए। भोर में वह नीचे आया तो दरवाजा खुला पाया।

The post appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2N1sPII
via IFTTT