नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपनगरीय क्षेत्र द्वारका में आवासीय अपार्टमेंट की सीवर लाइन की सफाई के दौरान जान गंवाने वाले 27 वर्षीय अनिल के परिवार की मदद के लिए 57 लाख रुपये चंदा में मिले हैं और इस काम में सोशल मीडिया ने महती भूमिका निभायी।
एनजीओ उदय फाउंडेशन ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनिल के शव के पास दुख में डूबे उसके बेटे का फोटो ट्वीट के साथ संलग्न किये जाने के महज 16 घंटे के अंदर यह (दान)24 लाख रुपये के अनुमानित लक्ष्य को पार कर गया। एनजीओ ने कहा कि यह अभियान अब बंद हो गया है।
एनजीओ के एक संस्थापक सदस्य यशवंत देशमुख ने कहा, ‘‘यह देखकर बड़ा अच्छा लगा कि मर गये व्यक्ति के परिवार की मदद के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग साथ आए। उन्होंने कहा कि अनिल परिवार के लिए एक बैंक खाता खोला जाएगा और उसमें यह राशि जमा करायी जाएगी।
The post मृतक सीवर कर्मी के परिवार के लिए एनजीओ ने सोशल मीडिया की मदद से 57 लाख रुपये इकट्ठा किये appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2xGxWsu
Social Plugin